चंद्रशेखर राव ने भंग की तेलंगाना विधानसभा, इस साल के अंत में हो सकते हैं चुनाव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने विधानसभा को भंग कर दिया। उन्होंने विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से नौ महीने पहले ही तेलंगाना विधानसभा को भंग कर दी। जिसके बाद राज्य में समय पूर्व चुनाव कराया जा सकता है। टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की 119 में से 105 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है।
ज्ञात रहे कि चंद्रशेखर राव पिछले कई दिनों से इस बात के संकेत दे रहे थे। आज गुरुवार को चंद्रशेखर राव ने करीब 15 मिनट चली कैबिनेट की बैठक के फौरन बाद राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मिले। राज्यपाल नरसिम्हन ने के. चंद्रशेखर राव से कहा कि वे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहें। चंद्रशेखर राव चाहते हैं कि इस साल के अंत में 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ उनके राज्य में भी चुनाव कराए जाएं। इसके लिए उन्होंने विधानसभा भंग कराने का फैसला लिया है। अब जल्दी चुनाव कराने का फैसला निर्वाचन आयोग पर है। सामान्य परिस्थितियों में तेलंगाना विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के समय होगा।