देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शामिल शताब्दी एक्सप्रेस को नया रूप दिया जा रहा है। जल्द ही शताब्दी एक्सप्रेस पटरियों पर बुलेट ट्रेन के स्वरूप में दौड़ती दिखाई देगी। सबसे पहले नये कोच भोपाल और दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि नये कोचों के साथ शताब्दी एक्सप्रेस जनवरी तक पटरियों पर दौड़ने लगेगी।
जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस के लिये नये कोचों को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है। ये कोच 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि टेस्ट और ट्रायल के बाद ही इन्हें पटरी पर उतारा जाएगा।