देश को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, 6 जून तक केरल पहुंचेगा मानसून

देश को जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकेगी। 6 जून को मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 6 जून तक मानसून केरल तट पर दस्तक दे देगा और 2-3 दिन में अंडमान-निकोबार के अलावा असम मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और कर्नाटक आदि राज्यों में अगले 3-5 दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है, बल्कि तापमान में वृद्धि हो सकती है और तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है, हालांकि दो-तीन दिन बाद तापमान में कमी आने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार इस बार दक्षिण भारत में 97 प्रतिशत और पूर्वोत्तर भारत में 91 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में 94 प्रतिशत, मध्य भारत में 100 प्रतिशत मानसून का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार जून से सितंबर में औसत का 96 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है, हालांकि जुलाई में सामान्य से कमजोर बारिश की संभावना है, जबकि अगस्त में औसत की 99 प्रतिशत बारिश हो सकती है।