पाँच राज्यों में बजा विधानसभा चुनावों का बिगुल

चुनाव आयोग ने आज पांच राज्‍यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने कहा कि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मिजोरम में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी की जानी है। चार राज्‍यों में आज से ही तत्‍काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। 11 दिसंबर को सभी राज्‍यों में मतगणना होगी।
16 अक्‍टूबर को छत्‍तीसगढ़ में चुनावों की अधिसूचना जारी होगी। राज्‍य में दो चरणों में चुनाव होंगे। यहां पहले चरण की वोटिंग 12 नवंबर को होगी। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 26 अक्‍टूबर तक नामांकन होगा। 28 नवंबर को मध्‍य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव होंगे। मध्‍य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी। 9 नवंबर तक राज्‍य में नामांकन कराया जा सकेगा। तेलंगाना और राजस्‍थान में 7 दिसंबर मतदान होगा। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों के अलावा कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया। उनके मुताबिक कर्नाटक की शिमोगा, बेल्‍लारी और मांड्या विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा।