पैनासोनिक का एलुगा रे 800 स्मार्टफोन भारत में लांच

जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपना स्मार्टफोन पैनासोनिक एलुगा रे 800 लांच कर दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 16:9 दिया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर एसओसी प्रोससर दिया गया है। फोन 4जीबी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही फोन एंड्रॉइड 7.0 नोगट पर काम करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।