प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एवं कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स में सेवा सप्ताह की शुरुआत की। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। दोनों नेताओं ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटे और परिसर में सफाई भी की।
अमित शाह ने कहा कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ता आज से सेवा सप्ताह मनाना शुरू करेंगे। हमारे प्रधानमंत्री ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित कर दिया है। इसलिए, यह उचित है कि हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं।
अमित शाह ने कहा कि मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस सेवा सप्ताह में स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएं और इस अभियान में भागीदार बने।