बिहार में महागठबंधन में जारी है खींचतान, तेजस्वी के ट्वीट से मचा हड़कंप

बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में खींचतान लगातार जारी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सहयोगी दलों और कांग्रेस को ट्वीट कर नसीहत दी है कि अगर चंद सीटों के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि रविवार को महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस ने कहा है कि सभी बातें साफ हो गई है और 17 मार्च को महागठबंधन की सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जाएगा, लेकिन इसके बाद ही तेजस्वी यादव के एक ट्विट ने बिहार की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।
तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा है कि संविधान और देश पर अभूतपूर्व संकट है, अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चुक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता? अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ़ नहीं करेंगे।