बैंक घोटाले के आरोपियों की 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जप्त

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नये खुलासे हो रहे हैं। आज ईडी ने देशभर में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ठिकानों पर छापे मारकर 25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की। ईडी द्वारा अब तक 5,674 करोड़़ रुपए की संपत्ति जप्त की जा चुकी है। वहीं आयकर विभाग ने भी चौकसी और गीतांजलि समूह के 9 बैंक खाते सीज कर दिए हैं। इनमें 80 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली है। ज्ञात रहे कि जांच एजेंसियों ने एक दिन पूर्व ही नीरव मोदी की 29 संपत्तियां व 105 खाते जप्त कर लिए थे। वहीं ईडी और आयकर विभाग द्वारा बैंक घोटाले के दोनों आरोपियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।