भारतीय क्रिकेट टीम का सीरीज पर कब्जा

भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने पाँच एकदिवसीय मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 31.4 ओवर में 104 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि भारत की शुरुआत भी हालांकि अच्छी नहीं रही और शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट हो गए। धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा (63) और कप्तान विराट कोहली (33) ने मोर्चा संभाला और टीम को जिताकर लौटे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके पहले वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत बहुत खराब रही और उसके50 रन के अंदर 3 विकेट गिर गए। वेस्टइंडीज ने 31वें ओवर में 183 गेंदों में 100 रन बनाए। इस दौरान टीम को 7 अतिरिक्त रन मिले। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज लिए सबसे ज्यादा 25 रन कप्तान जेसन होल्डर ने बनाए मार्लन सैमुएल्स ने 24 रनों का योगदान दिया तथा रोवमैन पावेल ने 16 रन बनाए।