भारत ने आठ विकेट से जीता पहला वन-डे

गुवाहटी में खेले गए पहले वन-डे मैच में भारत ने कप्तान विराट कोहली के 140 रन और रोहित शर्मा के नाबाद 152 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने यहां बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर के 106 रन की शतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन विराट और रोहित के तूफानी शतकों की सहायता से भारत ने लक्ष्य 42.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विराट ने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए। रोहित ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की। शिखर धवन चार रन और अंबाती रायडु ने नाबाद 22 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थॉमस और देवेंद्र बिशू ने एक-एक विकेट लिए।