अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच हुई चर्चा के बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया। जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का ज़िक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ड्रग्स और ओपी-ऑयड क्राइसिस से लड़ाई को प्राथमिकता दी है, आज हमारे बीच ड्रग्स ट्रैफिकिंग और कई गम्भीर समस्याओं के बारे में एक नए मैकेनिज्म पर भी सहमति हुई है। पिछले तीन वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है, और वह ज्यादा संतुलित भी हुआ है।
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने चर्चा की और काउंटर नारकोटिक्स वर्किंग ग्रुप बनाने पर सहमति व्यक्त की है।