भारत में लांच हुआ आईकू का गेमिंग स्मार्टफोन आईकू 3

चीन की स्मार्टफोन कंपनी आईकू ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन आईकू 3 लांच कर दिया है। आईकू 3 को मोबाइल गेम के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, वहीं ये स्मार्टफोन भारत में लांच होने वाला दूसरा 5जी स्मार्टफोन भी बन गया है।
भारत में ये स्मार्टफोन 4 मार्च से मिलने लगेगा। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। भारत में इसके 4जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये, 8 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने क्वांटम सिल्वर, वोलकेनो ऑरेंज और टोरेंडो ब्लैक रंग में उतारा है।
आईकू 3 में चार रियर कैमरे दिए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर तथा बोकेह मोड के लिए 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
आईकू 3 में 6.44 इंच का एचडीआर10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो Schott Xensation UP प्रोटेक्टिव लेयर के साथ आएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,440 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 55 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।