भारत में लांच हुआ शाओमी का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7एस

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में आज अपना नया रेडमी नोट 7एस स्मार्टफोन लांच कर दिया है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ लांच किया है। भारत में रेडमी नोट 7एस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये रखी गई है। 23 मई से फ्लिपकार्ट पर शाओमी के ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
शाओमी के रेडमी नोट 7एस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले और फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन और डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके फ्रंट और बैक पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एआई पोट्रेट मोड के साथ आता है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन टाइप सी और क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंस और एआई आधारित फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।