सैमसंग ने गुरुवार को भारत में अपना फ्लैगशिप टैबलेट गैलेक्सी टैब एस4 लांच कर दिया। गैलेक्सी एस4 की कीमत 57,900 रुपये रखी गई है। सैमसंग के इस टैब में सैमसंग डेक्स और एस पेन का सपोर्ट दिया गया है।
सैमसंग का ये टैब एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 10.5 इंच की WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसके अलावा गैलेक्सी एस4 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैब के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ f/1.9 अपर्चर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग मिलेगी। टैब में 7300 mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग इंडिया के चीफ मैनेजर (मोबाइल कारोबार) आदित्य बब्बर ने बताया कि सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ गैलेक्सी टैब एस4 को उनके लिए डिजाइन किया गया है, जो एक टैबलेट में पीसी की उम्मीद करते हैं। इसका रिडिजाइन किया गया एस पेन रीयल हैंडराइटिंग एक्सपीरियंस देता है जो कि ड्रॉइंग बनाने, नोट तैयार करने और संदेश भेजने के लिए बहुत अच्छा है।