रियलमी ने भारत में लांच किया पहला 5जी स्मार्टफोन, पढ़िए क्या है कीमत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन रियलमी रियलमी एक्स50 प्रो 5जी भारत में लांच कर दिया है। भारत में रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 तथा 12 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है।
इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिये गए हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें सोनी आईएमएक्स 616 सेंसर युक्त 32 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से युक्त कैमरा दिया गया है।
रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेस रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से युक्त है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। सबसे खास बात ये 5जी स्मार्टफोन है, जो 4जी वीओएलटीई को भी सपोर्ट करता है। इसमें 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।