रेलवे ने निकाली 1.30 लाख पदों पर भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 1.30 लाख पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 23 फरवरी को विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। इन पदों से संबंधित पूरी जानकारी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 1.30 लाख रिक्त पदों को भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा।
जानकारी के अनुसार इनमें गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 30,000 रिक्तियां हैं। साथ ही लेवल-1 पदों के लिए एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा की जा रही नई भर्तियों में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्गों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। वहीं अन्य वर्गों के लिए आरक्षण पहले की तरह ही रहेगा। नई भर्तियों के अंतर्गत नॉन-टेक्नीकल पॉपुलर (NTPC) कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, कॉमर्शल अप्रैंटिस। पैरा-मेडिकल स्टाफ के तहत ईसीजी टेक्नीशन, स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट, हेल्थ ऐंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट, लैब सुप्रिटेंडेंट। वहीं जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट। वहीं ट्रैक मेनटेनर ग्रेड IV, कई टेक्निकल डिपार्टमेंट में हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और दूसरे डिपार्टमेंट्स में लेवल-1 पदों पर भर्ती की जाएगी।