लेनोवो ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं। दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत कम रखी गई है। लेनोवो के नये स्मार्टफोन के9 की कीमत 8,999 रुपये और लेनोवो ए5 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू है। दोनों नये स्मार्टफोन फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी।
लेनोवो के9 में 5.7 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 2.0 गीगा हर्टज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। हाइब्रिड ड्युल सिम सुविधा के साथ फोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13+5 मेगापिक्सल का ड्युल एआई रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 mAh की बैटरी है। फेस अनलॉक फीचर के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।

वहीं लेनोवो ए5 में 5.45 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। 1.3G गीगा हर्टज ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस फोन को 2 GB और 3 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। ड्युल सिम स्लॉट वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। मेमोरी कार्ड से स्टोरेज एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का एआई मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फेस अनलॉक फीचर के साथ इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर है। 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।