केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ, मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी और उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विनीत शरण को सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है। तीनों जज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में शपथ ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कोलीजियम ने जस्टिस जोसेफ के नाम की पहली बार 10 जनवरी को सिफारिश की थी लेकिन सरकार ने जस्टिस जोसेफ के नाम पर पुनर्विचार के लिए कोलीजियम को वापस भेज दिया था, इसके बाद कोलीजियम ने 20 जुलाई को सरकार की आपत्तियां दरकिनार करते हुए जस्टिस जोसेफ के नाम की दोबारा सिफारिश कर दी थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने जस्टिस जोसेफ के नाम को मंजूरी दे दी।