सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए71 भारत में लांच कर दिया है, इसकी बिक्री भारत में 24 फरवरी से शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को प्रिज्म क्रश सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर में उतारा गया है। भारत में इसके 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रुपये रखी गई है।
इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है, साथ ही एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे से स्लोमो सेल्फी ली जा सकेगी।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस, सुपर एमोल्ड, पांच होल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें एंड्राइड 10 दिया गया है। इसकी मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी है। इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।