सैमसंग ने लांच किया अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल और 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड लांच कर दिया है। फिलहाल सैमसंग ने इसे सैमसंग फोल्ड नाम दिया है। सैमसंग फोल्ड में 4.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो खुलने के बाद 7.4 इंच के टैबलेट में बदल जाता है। इसकी कीमत 1980 डॉलर यानि 1.41 लाख रुपए रखी गई है।
गैलेक्सी फोल्ड में 6 कैमरे दिये गये हैं। जिसमें एक कैमरा फ्रंड में, 3 कैमरे रियर में तथा 2 कैमरे अंदर की तरफ दिये गये हैं। 3 रियर कैमरों में एक 16 मेगा पिक्सल और दो 12-12 मेगा पिक्सल के हैं। अंदर के दो कैमरे 10 और 8 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग फोल्ड ्रस्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 वर्जन पर चलेगा। इसे ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और ब्लू रंगों में उतारा जायेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में दो बैटरी दी गई हैं। इनकी कुल कैपेटिसी 4,380 एमएएच है। इसमें 12जीबी रैम और 512 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्ट फोन में एक साथ 3 ऐप को चला सकेंगे।