हर ट्रेन में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए होगा विशेष कंपार्टमेंट

भारतीय रेलवे ने अकेले यात्रा करने वाली महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई योजना शुरू की है। ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाएं और लड़कियां अब यात्रा के दौरान ट्रेन में खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करेंगी योजना के मुताबिक अब रेलवे ने हर ट्रेन में स्पेशल कंपार्टमेंट की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है। ट्रेन के हर स्लीपर कोच में अकेली महिला, गर्भवती महिला और महिलाओं के ग्रुप को मिलाकर छह महिलाओं का एक विशेष कंपार्टमेंट बनाया जाएगा। जहां महिलायें बिना किसी डर के आराम से यात्रा कर सकेंगी।
बताया जा रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ये योजना बनाई है और इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को आदेश भी जारी कर दिये हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद अब हर ट्रेन में विशेष कंपार्टमेंट बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। योजना के अंतर्गत आरक्षण के मुताबिक, चार्टिंग की व्यवस्था का आदेश रेलवे अधिकारियों को मिल गया है। ट्रेन में महिलाओं के लिए विशेष कंपार्टमेंट का सिस्टम आरक्षण के जरिये बनाया जाएगा। रेल यात्रा के दौरान पड़ने वाले स्टेशनों से बुक हुए टिकट डाटा के मुताबिक, अकेली सफर करने वाली महिलाओं का कंपार्टमेंट बनाया जाएगा। स्पेशल कंपार्टमेंट में किसी भी पुरुष यात्री को जगह नहीं दी जाएगी।