हॉनर 10 लाइट भारत में हुआ लांच

हुआवेई के सब-ब्रांड हॉनर ने अपना नये स्मार्टफोन हॉनर 10 लाइट के एक नए वेरिएंट को भारत में लांच कर दिया है। हॉनर ने भारत में हॉनर 10 लाइट के 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा है। भारत में हॉनर 10 लाइट के नए वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
हॉनर 10 लाइट में 6.21 इंच का डिस्प्ले, किरिन 710 प्रोसेसर और 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल-सिम ऑप्शन दिया गया है। हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलता है। इसमें रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।