लंदन स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम द्वारा आयोजित वार्षिक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जालंधर के 10 वर्षीय अर्शदीप सिंह को 2018 के लिए व‌र्ल्ड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ दी ईयर घोषित किया गया है। नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम द्वारा आयोजित वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता (अंडर 11) में 10 साल के अर्शदीप ने 2018 वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने दो उल्लू की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की थी, जिसे पाइप ऑउल का नाम दिया गया है। ये दोनों ही उल्लू पाइप में बैठे थे जिसे अर्शदीप ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। उन्हें यह पुरस्कार 16 अक्टूबर को लंदन में प्रदान किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्शदीप का मुकाबला 45000 प्रतियोगियों से था। विभिन्न कैटेगरीज में 100 फोटो पहले राउंड में चुने गए और फिर उनमें से 20 को अलग-अलग श्रेणी में विजेता घोषित किया गया। इनमें 11 वर्ष से कम आयु वाले वर्ग में अर्शदीप विजेता बना। उस द्वारा खींची गई दो उल्लुओं की फोटो को अब साल भर 60 देशों में चलने वाली नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम की प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएगी।
अर्शदीप इससे पहले नेचर्स बेस्ट फोटोग्राफी (एशिया) प्रतियोगिता में भी जूनियर कैटेगरी में विजेता रह चुका है। यहां अर्शदीप का कंपीटीशन विश्व भर के तीन हजार फोटोग्राफर्स से रहा था। उसे जज करने वाले विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्टीव फ्राइट, चा‌र्ल्स वेक तथा डेबोरोथ फ्राइट थे, जिन्होंने एंगल, लाइट व टाइमिंग के हिसाब से उसकी फोटो को सबसे श्रेष्ठ माना।
अर्शदीप ने बताया कि वह अपने पिताजी के साथ कपूरथला जा रहा था। रास्ते में अर्शदीप ने दो उल्लुओं के बोरवेल के पाइप में देखा। उसके बाद इस फोटो को क्लिक करने के लिए उन्होंने काफी देर इंतजार किया और आखिरकार फोटो क्लिक कर लिया। अर्शदीप ने 6 साल की उम्र से ही फोटोग्राफी कर रहा है। अर्शदीप के पिताजी का नाम रणदीप सिंह है।