छोटे करदाताओं को बड़ी राहत, अब दाखिल नहीं करनी होगी मासिक जीएसटी रिटर्न

सोमवार को आयोजित की गई जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक में जीएसटी को लेकर अनेक निर्णय लिए गए।

बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वर्ष अब तक कंपनसेशन सेस के तहत जो कुछ भी एकत्र किया गया है, वह लगभग 20,000 करोड़ है। जो आज रात सभी राज्यों को मिल जाएगा।

वहीं वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने बताया कि पहली जनवरी से उन करदाताओं को मासिक रिटर्न यानी जीएसटीआर 3बी और जीएसटीआर-1 दाखिल करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिनका वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ रुपए से कम है।

उन्होंने कहा कि वे केवल तिमाही रिटर्न दाखिल करेंगे। छोटे करदाताओं के लिए मासिक आधार की बजाय तिमाही आधार पर रिटर्न भरने का जीएसटी परिषद का निर्णय छोटे करदाताओं के लिए एक बड़ी राहत होगी।