एमपी के इतिहास का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट करेगी BPCL, दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में बताया गया कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) प्रदेश में 45 से 50 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी। इसके लिए बीपीसीएल अपना एक प्लांट बीना रिफाइनरी कैम्पस में लगाएगी। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (SGST) में 15 हजार करोड़ की छूट 15 साल तक के लिए देगी।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को मध्यप्रदेश में अभी तक के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए बड़ी रियायत देने का निर्णय लिया है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने मप्र सरकार से कुछ रियायतें मांगी थीं। सरकार भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को 500 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट फ्री लोन उपलब्ध कराएगी। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने बिजली में 1 रुपये प्रति यूनिट की रियायत मांगी है, इसे भी निवेश संवर्धन समिति ने मंजूरी दी है।

विश्वास सारंग ने बताया कि बीना रिफाइनरी के कैंपस में लगने वाले प्लांट में गैसोलीन, डीजल, एटीएफ/जेट फ्यूल, LLDPE, HDPE पॉली प्रोपाईलीन, बिटुमिन, बेंजीन आदि का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दो लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि संभवतः ये एमपी के इतिहास का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है। परियोजना की स्थापना से मप्र में पेट्रोलियम, केमिकल, पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। परियोजना में फीडस्टॉक की उपलब्धता के साथ क्षेत्र में कई डाउनस्ट्रीम एमएसएमई की स्थापना होगी।