निर्वाचन आयोग ने हेमंत बिस्वा सरमा पर लगाया प्रतिबंध, दो दिन नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

निर्वाचन आयोग ने असम सरकार के मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा पर दो दिन तक चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

निर्वाचन आयोग ने सरमा के खिलाफ मिली शिकायत पर उनके चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई है। उन लोगों यह कार्रवाई बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के चेयरपर्सन हगराम मोहिलारी के खिलाफ बयान देने पर की गई है।

इससे पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को हेमंत बिस्वा सरमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।