अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर किया एक दिवसीय सीरीज पर कब्जा

Team India defeated England and captured the one-day series

पुणे के क्रिकेट मैदान में खेले गए एक दिवसीय सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

अंतिम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 329 रन बनाये। इसके बाद टीम इंडिया द्वारा दिये गए 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया।

इंग्लैंड की ओर से सैम कुरैन ने सबसे ज्यादा नाबाद 95 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनके अलावा डेविड मलान ने 50 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 36 और बेन स्टोक्स ने 35 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 4, भुवनेश्वर कुमार ने 3 और टी नटराजन ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के 78 रन, शिखर धवन के 67 रन और हार्दिक पांड्या के 64 रनों की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड को 330 रनों लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 3 विकेट और आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए, जबकि सैम करेन, रीस टोप्ले, बेन स्टोक्स, मोइन अली और लियाम लिविंग्स्टोन को एक-एक विकेट मिला।