पर्यटकों के लिए अच्छी खबर: केंद्र सरकार ने दी स्मारकों और पर्यटन स्थलों को खोलने की अनुमति

ASI

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए अनेक राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है, जिसके बाद आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं।

कोरोना संक्रमण के कम होते असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के सभी स्मारकों को 16 जून से खोलने को घोषणा कर दी है। अब पर्यटकों को 16 जून से देश के सभी स्मारकों, संग्रहालयों और पर्यटन स्थलों पर जाने की अनुमति होगी।

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि आज पर्यटन मंत्रालय ने सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।

केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के अधीन आने वाले सभी स्मारकों और म्यूजियम को खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही कहा गया है कि ये स्मारक जिस राज्य में हैं, उस राज्य की कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाए।