भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

टीम इंडिया ने विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जा रहे मीरपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा कर मैच जीत लिया, इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल पर भारत की स्थिति और मजबूत हो गई है और पॉइंट टेबल में टीम इंडिया के 58.93 प्रतिशत अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लोदश की पहली पारी को 227 रन पर समेट दिया था, जिसके बाद भारत ने 314 रन बनाकर पहली पारी में 87 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था।

बांग्लादेश से मिले 145 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अपने 7 विकेट 74 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। ऐसे में एक समय मुकाबला बांग्लादेश के पक्ष में जाते हुए दिख रहा था, लेकिन श्रेयस अय्यर और अश्विन ने 71 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी। अश्विन 42 रन और अय्यर 28 रन पर नाबाद रहे। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सबसे अधिक रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा।