कावासाकी ने भारत में लांच की नई क्रूजर बाइक कावासाकी वल्कन एस

कावासाकी इंडिया ने 650 सीसी सेगमेंट की अपनी शानदार बाइक कावासाकी वल्कन एस बीएस-6 को भारत में लांच कर दिया है. भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 5.79 लाख रुपये रखी गई है। इसकी कीमत बीएस-4 मॉडल के मुकाबले 29,100 रुपये ज्यादा रखी गई है। यह दमदार कू्रजर बाइक ग्रे कलर में उपलब्ध होगी।

कावासाकी वल्कन एस बाइक में 650 सीसी का लिक्विड कूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन लगा है जो 7,500 आरपीएम पर 60.1 बीएचपी की पावर और 63 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इस बाइक को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें टेलिस्कोपिक फोक्स और 7-वे एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है। वहीं रियर में डिस्क ब्रेक के साथ निसिन कैलिपर्स दिये गए हैं।

नयी कासावाकी वल्कन एस बीएस6 का कर्ब वेट 226 किलोग्राम है और इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बाइक में मिलता है, जो गियर इंडीकेटर को भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है, जो कासावाकी की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप के जरिये की जा सकती है।