बजट 2021: वित्त मंत्री ने पेंशनर्स को दी राहत, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

संसद में आम बजट 2021 पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनधारियों को नहीं भरना होगा। हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री ने आम जनता को इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है।

वित्त मंत्री ने नये बजट में मौजूदा टैक्स सलैब में कोई बदलाव नहीं किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत दी जाएगी। 75 की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को अब आईटीआर भरने की जरूरत नहीं होगी। यानी अब वह इनकम टैक्स नहीं भरेंगे।

आयकरदाताओं के लिये पिछले वित्तीय वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष में भी 2.5 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त रखा गया है। वहीं 2.5 लाख रुपये से 5 लाख तक की आय पर पहले की तरह की 5 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है।

इसके अलावा जिन लोगों की आय 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक है उन पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। जिनकी आय 7.5 लाख से 10 लाख रुपये तक है, उन्हें 15 प्रतिशत आयकर चुकाना होगा।

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी मोबाइल महंगे हो जाएगें, क्योंकि कस्टम ड्यूटी 20 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। साथ ही देश में बनने वाले मोबाइल और चार्जर भी महंगे होंगे, क्योंकि इन पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत बढ़ गई है।

इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने धान के मामले में वर्ष 2013-14 में किसानों को कुल 63,928 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जो वर्ष 2019-20 बढ़कर 1,41,930 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके अलावा दाल के मामले में वर्ष 2013-14 में किसानों को कुल 263 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 10,530 करोड़ रुपये हो गया है।