सैमसंग ने भारत में लांच किया सबसे किफायती स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर भारत में लांच कर दिया है। भारत में इसके 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर को भारत में ब्लैक, ब्लू और रेड रंग में उतारा गया है। आज 29 जुलाई से इसकी बिक्री ऑनलाइन स्टोर्स और ऑफलाइन शुरू हो गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर एंड्रॉयड गो आधारित One UI पर काम करता है, जिसके साथ डार्क मोड इंटीग्रेटिड आता है। इसमें इंटेलिजेंट इनपुट्स और इनटेलिजेंट फोटो फीचर्स भी शामिल हैं। फोन में 5.3 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर से लैस है।

फोटो और वीडियो के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3,000 एमएएच की है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।