रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 546 अंक का उछाल

शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी रही और शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 546 अंक की बढ़त के साथ 54370 अंकों के स्तर पर और निफ्टी 128 अंक की बढ़त के साथ 16259 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है।

भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स की ये अब तक की सबसे ऊंची क्लोजिंग रही है। आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।

सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचडीएफसी के शेयरों में रही और इसके बाद कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी रही। वहीं आज निफ्टी पर भी एचडीएफसी कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए।

बुधवार के कारोबार में शुरुआत से ही तेजी देखने को मिली, जो कि पूरे सत्र के दौरान जारी रही। आज सेंसेक्स 54465 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 16290 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, दोनों ही इंडेक्स के ये अब तक के सबसे ऊंचे स्तर रहे।