आज ये जरूरी है कि लर्निंग आपकी अर्निंग के साथ ही रुके नहीं: पीएम मोदी

विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से अपने संदेश में कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डवलपमेंट, एक राष्ट्रीय जरूरत है, आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। बीते 6 वर्षों में जो आधार बना, जो नए संस्थान बने, उसकी पूरी ताकत जोड़कर हमें नए सिरे से स्किल इंडिया मिशन को गति देनी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विजयदशमी को शस्त्र पूजन करते हैं। अक्षय तृतीया को किसान फसल की, कृषि यंत्रो की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजा तो हमारे देश में हर स्किल, हर शिल्प से जुड़े लोगों के लिए बहुत बड़ा पर्व रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज ये जरूरी है कि लर्निंग आपकी अर्निंग के साथ ही रुके नहीं।आज दुनिया में स्किल्स की इतनी डिमांड है कि जो स्किल्ड होगा वही उन्नति करेगा। ये बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है, और देश पर भी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के लिए एक स्मार्ट और Skilled Man-power Solutions भारत दे सके, ये हमारे नौजवानों की Skilling Strategy के मूल में होना चाहिए। इसको देखते हुए ग्लोबल स्किल गैप की मैपिंग जो की जा रही है, वो प्रशंसनीय कदम है।