Weather Update: मानसून के सक्रिय होते ही पूरे देश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अभी पूर्वी और पूर्वोत्तर तथा दक्षिणी भारत के कई राज्यों में बारिश का क्रम जारी है, आज से देश के कई राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज 15 जून को लक्षद्वीप, 15 जून से 17 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, 16 और 17 जून को उत्तर कर्नाटक में 16 और 17 जून को तमिलनाडु, पुदुचेरी में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 17 जून को केरल, 16 और 17 जून को तटीय कर्नाटक, 15 से 17 जून के दौरान दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना है।
आज बारिश की स्थिति
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज से 17 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
कई राज्यों में सक्रिय है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार अभी दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिणी प्रायद्वीप में सक्रिय बना हुआ है। जिससे अगले पांच से छह दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश का भी अनुमान जताया है।