भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली पिछले चार महीनों में आईपीएल, टी20 और वनडे के बाद अब भारत की टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है।

विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई और अपने फैंस को शुक्रिया कहा है। इसके साथ-साथ विराट ने अपने अब तक के सफर का भी जिक्र किया है।

विराट ने खत में लिखा कि मैंने पिछले 7 सालों में कड़ी मेहनत के साथ टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की है। मैंने अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी के साथ निभाया है।

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अब तक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान भारत ने 40 मैचों में जीत हासिल की है और 17 में हार का सामना किया।