WCREU का प्रयास लाया रंग, डबल पेट्रोलमैन चलाने के आदेश जारी

पिछले कई दिनों से जबलपुर रेल मंडल में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग में सिंगल पेट्रोलमैन की ड्यूटी लगाने व उनसे 16 से 20 किमी तक ड्यूटी कराने से आंदोलित वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की मांग पर मंडल रेल प्रशासन ने अब सिंगल की जगह डबल पेट्रोलमैनों की ड्यूटी लगाने का आदेश शनिवार 7 नवम्बर को जारी कर दिया है।

वहीं उम्मीद की जा रही है कि पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा व भोपाल मंडल में चल रही पेट्रोलिंग की 12 किलोमीटर जैसा आदेश भी शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जबलपुर मंडल में डबलूसीआरईयू इस बात से आंदोलित थी कि, पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत तीन रेल मंडल हैं। लेकिन यहां पर अलग-अलग मंडलों में अलग-अलग नियम चलते हैं।

जहां पर भोपाल व कोटा मंडल में पेट्रोलिंग स्टाफ के लिए ड्यूटी के अलग नियम हैं। जबकि जहां पर मुख्यालय है। जबलपुर में अलग। यहां पर सिंगल पेट्रोलमैन से 16 से 20 किमी की शीतकालीन गश्त कराई जा रही है।

यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने मंडल रेल प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए पिछले दिनों 5 नवम्बर को डीआरएम आफिस परिसर में प्रदर्शन व आमसभा आयोजित की थी।

जिसमें WCREU ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि सिंगल ट्रेकमैन की जगह दो पेट्रोलमैन व 12 किमी की अधिकतम पेट्रोलिंग शुरू नही की जाती है तो उग्र आंदोलन होगा। जिससे औद्योगिक शांति भंग होने का खतरा हो सकता है।

डीआरएम के साथ यूनियन की गत दिवस इस संबंध में एक बैठक आयोजित हुई बैठक के बाद डीआरएम ने तत्काल 1 पेट्रोलमैनों की जगह 2-2 पेट्रोलमैनों की रात्रिकालीन गश्त लगाने का आदेश दे दिया है।

यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि पेट्रोलमैनों की सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े इस मामले, जिसमें सिंगल पेट्रोलमैन की जगह 2-2 पेट्रोलमैनों की संयुक्त गश्त लगाने का आदेश दिया गया है।

इस निर्णय पर डीआरएम संजय विश्वास, एडीआरएम दीपक गुप्ता, सीनियर डीईएन (को-आर्डिनेशन) संजय यादव सहित सीनियर डीपीओ सुप्रकाश का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है कि यथाशीघ्र पेट्रोलिंग ड्यूटी 12 किमी की जायेगी।