मेरी नजर में
क्या है धर्म?
किसी ने मुझसे बोला
मैंने भी…
खुद को टटेला
पूजा?
पाठ?
खड़ताल बजाना?
नहीं… मेरा मन बोला
तो फिर…
कुछ समझ न आया
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मैं तो बस
इतना जानती हूँ
मैं एक बेटी हूँ,
बहन हूँ,
एक पत्नि हूँ
माँ हूं और……
इन सबसे बढ़ कर
हूँ एक नारी
जो होती है प्रतिरूप
ममता का।
रिश्ते नाते सब…
होते हैं टिके
प्रेम, ममता, स्नेह
और कर्त्तव्यों पर
स्थिर खड़े।
किसी के लिये
धर्म कुछ भी हो
मेरे लिए तो…
प्रेम है, ममता है, स्नेह है,
कर्त्तव्य है धर्म
-राजश्री