भारत की शक्तियों से,
तू है अनजान रे,
टकरा मत मिट जाएगा,
भारत है महान रे
अग्नि, पृथ्वी, ब्रह्मोस को,
जरा पहचान रे,
टकरा मत मिट जाएगा,
भारत है महान रे
हल्के में मत ले अब,
डीआरडीओ को पहचान रे,
वरना तू मिट जाएगा,
भारत है महान रे
भारत न झुकने वाला,
आकाश और धनुष को जान रे,
वरना तू मिट जाएगा,
भारत है महान रे
भूल जा अब कुटनीति,
ये हैं नया हिन्दुस्तान रे,
टकरा मत मिट जाएगा,
भारत है महान रे
शौर्य, निर्भय, की गाथा से,
तू है अनजान रे,
टकरा मत मिट जाएगा,
भारत है महान रे
युद्ध को चुनौती देता हूं,
मैं तुझे खुलेआम रे,
टकरा मत मिट जाएगा,
भारत है महान रे
बराक और त्रिशूल को भी,
ज़रा पहचान रे,
टकरा मत मिट जाएगा,
भारत है महान रे
-जयलाल कलेत
रायगढ़, छत्तीसगढ़