जीवन मृत्यु से जूझते
इंसानो के भगवान है
इन्हीं डॉक्टरों को समर्पित
डॉक्टर डे महान है
जनता के विश्वास की
डोर है डॉक्टर
सेवा ही इनका काम है
धर्म जाति से परे ये
रोगी की बचाते जान है
आपकी मुस्कराहट ही
करती दवा का काम है
मौत से बचा ले आना
हुनर आपका महान है
नैतिकता जिम्मेदारी है आपकी
पेशा न बनाओ सेवा को
आप हताश रोगियों के
सांसो की आस है
ईश्वर की इस धरा के
आप ही भगवान है
-गरिमा राकेश गौतम
कोटा, राजस्थान