प्रेमिकाएं भी होती है लक्ष्मी: रूची शाही

रूची शाही

प्रेमिकाएं भी होती है लक्ष्मी
गृह की ना सही
पर जीवन की शोभा जरूर बढ़ाती हैं
तुम महसूस करना उनके होने से
तुम्हारे चेहरे की चमक बनी रहती है
तुम्हारी मुस्कान मनमोहक हो जाती है
तुम्हारे हृदय की गति गुनगुनाती रहती है
तुम्हारा मन-देह-आत्मा सब खिल उठता है
उनको मात्र याद कर लेने से..

हां प्रेमिकाएं भी होती हैं बरकत
महसूस करना तुम
उनका आना भी शुभ होता है
उतना ही शुभ
जितना आंगन में
बेटियों की किलकारियां
वो सच्चा प्रेम करने वाली प्रेयसियाँ होती हैं
जिन्हें पुरुषों ने हमेशा इसलिए छुपाया
कि कहीं किसी की नजर न लग जाए
उनकी हृदयलक्ष्मी को…