देश के नौजवान- प्रीति चतुर्वेदी

हर घर में है एक नौजवान
जो है हमारे देश की सच्ची शान
गर आ जाए देश पर कोई आंच
तो तैयार रहते है देने को अपनी जान
देश की सरहद पर बैठे है जो वीर जवान
जिन्हें नहीं खौफ़ किसी दुश्मन का
डटकर करते है मुकाबला उनका
दिखा देते है उन्हें मुंह हार का
हर घर में है एक नौजवान
जो है हमारे देश की सच्ची शान

जिसमे है भरपूर साहस और जज़्बा
जिसका कोई नहीं कर सकता बाल भी बांका
आई है हमारे देश पर मुसीबत
जिसमे होकर सब एकजुट
कर रहे है पूरा अपना कर्तव्य
जिसमें इन्होंने न दिन देखा न रात
बस कर दिया खुद को देश के नाम
दे रहे है सहयोग पूरा अपना
कि कम हो जाए कहर कोरोना का
फिर भी लोग बरसाते है इनपर लाठियां
रहम नहीं आता इन दुराचारियों को
जिनके लिए अपनी भूख प्यास रख किनारे
तत्पर रहते है देश पर होने को कुरबान
हर घर में है एक नौजवान
जो है हमारे देश की सच्ची शान

देश की तरक्की हर एक नौजवान का ख्वाब है
आज जो अर्थव्यवस्था भारत की डगमगाई है
मोदी जी की सलाह नौजवानों ने ही
पहले हर घर में अपनाई है
गर्व है ऐसे वीर नौजवानों पर
जिन्होंने अपने सीने पर गोली खाई है
जिन्हें मरने का भय तनिक भी न सता पाया
बल्कि इनकी गर्जन ने शत्रुओं को डरा कर दूर भगाया
हर घर में है एक नौजवान
जो है भारत की सच्ची शान

-प्रीति चतुर्वेदी