इंटरनेशनल इंडिया साइंस फ़िल्म फेस्टिवल के लिए हुआ नेमा समाज के गौरव निर्माता-निर्देशक सुधीर आजाद की दो फिल्मों का चयन

नेमा दर्पण फॉउंडेशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में “नेमा दर्पण श्री” सम्मान से सम्मनित छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर के  फ़िल्म निर्माता निर्देशक सुधीर आजाद की दो फिल्में जो कि भाऊ साहब भुसकुटे सेवा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘मेरा गाँव मेरा तीर्थ ‘और भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित  डॉक्युमेंट्री फ़िल्म Tank no. E610 का चयन इंटरनेशनल इंडिया साइंस फ़िल्म फेस्टिवल में हुआ है।

सुधीर आजाद की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘मेरा गाँव मेरा तीर्थ’ फ़िल्म कृषि विज्ञान के नये और मानवीय संदर्भों की व्याख्या है। पर्यावरणीय संदर्भों और भारतीय कृषि पद्धति जिसकी अपनी वैज्ञानिकता है, का तथ्यात्मक प्रस्तुतिकरण फ़िल्म में प्रमुखता से प्रस्तुत हुआ है।

नेमा दर्पण फॉउंडेशन की ओर सधीर आजाद को इस विशेष उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि फ़िल्म में भोपाल गैस त्रासदी की विभीषिका और और उसके बाद उपजी विसंगतियों और उसके दुष्प्रभावों को बयान करती हुई इस डॉक्युमेंट्री फ़िल्म के इस नए फ्रेम में भोपाल गैस त्रासदी की दूसरी और तीसरी पीढ़ी की दर्दनाक और बेहद जटिल ज़िंदगी की उन सच्चाईयों को प्रस्तुत किया गया है जो अब तक पीड़ितों की गिनती में नहीं है।

फ़िल्म में स्वास्थ्य, चिकित्सा, पुनर्वास, मुआवजा समेत पर्यावरण जैसे बहुत ही संवेदनशील और गंभीर मुद्दों को पूरी प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत किया गया है। गैस पीड़ितों के लिए अथक कार्य करनेवाले सभी संगठनों के सहयोग और साथ से यह प्रामाणिक फ़िल्म बनकर तैयार हुई है जो इसे पहले भो के फेस्टिवल्स में जा चुकी है।