दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज कर दी है और इसके साथ ही दिल्ली में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होंगे। सभी सीटों पर एक चरण में ही वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सनील अरोड़ा ने आज प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1.46 करोड़ वोटर्स हैं। जिनके लिए 13,750 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

दिल्ली चुनाव का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-
▪️ 14 जनवरी- अधिसूचना जारी होगी
▪️ 21 जनवरी- नामांकन भरने की अंतिम तिथि
▪️ 22 जनवरी- नामांकन पत्रों की जांच होगी
▪️ 8 फरवरी- मतदान की तिथि
▪️ 11 फरवरी- मतों की गणना के बाद आएंगे नतीजे।