सीएम चौहान का बड़ा ऐलान: किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाएगी 20,700 करोड़ की बिजली सब्सिडी

मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक आज मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई। सीएम चौहान ने अपने निवास से वर्चुअल रूप से बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सभी मंत्री भी वर्चुअल रूप से शामिल हुये।

बैठक में बाद सीएम चौहान ने कहा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अलग-अलग श्रेणी में किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए 15 हजार करोड़ से अधिक सब्सिडी राशि तय की है। कोयले की बढ़ती कीमतों, घटती उपलब्धता के बीच बिजली संकट की आहट के बावजूद किसानों को सस्ती बिजली दी जाती रहेगी।

उन्होंने कहा कि हम सभी बिजली बचाने का संकल्प लें। आज दुनिया भर में कोयले की कमी से बिजली संकट है, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में बिजली का संकट नहीं होने देंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को भी सरकार 4900 करोड़ की सब्सिडी देती है, ताकि सस्ती बिजली मिल सके।

सीएम चौहान ने बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में तय हुआ है कि प्रदेश में किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 20,700 करोड़ की बिजली सब्सिडी दी जाएगी। मेरी अपील है कि प्रदेशवासी बिजली बचाएं, अनावश्यक रूप से बिजली व्यय न हो। जितनी जरूरत हो, उतनी ही बिजली इस्तेमाल करें, जिससे बिजली की कमी न हो।