तहसीलों में प्रदर्शन कर विधायकों व अधिकारियों को मांगपत्र सौंपेंगे शासकीय कर्मचारी

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया है कि 28 सितंम्बर को तहसील स्तर पर प्रदर्शन कर विधायकों व अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र सौंपा जायेगा।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के घटक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि 28 सितंम्बर को शाम 5 बजे तहसीलों में तहसील अध्यक्षों, मोर्चा के घटक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश से प्राप्त नोटिस को साथ मे लगा कर ज्ञापन दिया जावेगा, जबलपुर में तहसीली कार्यालय प्रांगण में शाम 5 बजे मांग पत्र सौंपा जावेगा।

प्रदेश के कर्मचारियों का लम्बित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 12 माह विलंब से दिये गए वेतन वृद्धि का एरियर, कैशलेस इलाज की सुविद्याएँ, 7वें वेतनमान के अनुसार आवास भत्ता, पदोन्नति जल्द करने आदि प्रमुख माँगों का ज्ञापन देकर आंदोलन का शुभारंभ किया जायेगा, जो चार चरणों मे होना है।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, प्रशांत सोंधिया, अजय दुबे, विश्वदीप पटेरिया, मुकेश चतुर्वेदी, संजय गुजराल, रविकांत  दहायत, मुकेश मरकाम, प्रदीप पटैल, राजू मस्के, चंदू जाऊलकर, वीरेश शर्मा, जी सी रजक, आलोक वाजपेयी, ज्ञान प्रताप यादव, ज्ञान चंद रजक ने बैठक में तहसीलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने अधिक से अधिक कर्मचारियों को एकत्रित होंने  की अपील की है।