शासकीय स्वास्थ्य कर्मियों को हर माह 1 तारीख को मिले वेतन, समय पर हो क्रमोन्नति

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल डॉ संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर संभाग जबलपुर से सौजन्य भेंट कर संभाग के स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया।

संघ ने मांग की है कि पूरे संभाग में कर्मचारियों को माह की एक तारिख को वेतन का भुगतान सुनिश्चित हो, यात्रा भत्ता देयकों का भुगतान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों का भुगतान, क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाये।

इसके अलावा क्षेत्रीय संचालक को दीपावली के पूर्व वेतन एवं वेतन वृद्धि एरियर्स आदि के भुगतान से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। क्षेत्रीय संचालक द्वारा संघ प्रतिनिधियों को उक्त समस्याओं के शीध्र निराकरण का आश्वासन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अंधेरे में मानेगी एमपी के हजारों कर्मचारियों की दीवाली, 15 माह से नहीं हुआ वेतन का भुगतान

इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, संजय यादव, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, मनोज सिंह, परशुराम तिवारी, ब्रजेश मिश्रा, तुषेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, एसपी बाथरे, चुरामन गुर्जर, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, सतीश देशमुख, नवीन यादव, रमेश कामले, अमित गौतम, ऋतुराज गुप्ता, अभिषेक वर्मा, शेर सिंह, आशीष जायसवाल, राकेश वर्मा, वीरेन्द्र पटैल, राकेश पटैल, अनिल दुबे, निशांक तिवारी आदि उपस्थित रहे।