संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को शिवराज सरकार ने दी बड़ी राहत: वेतन में की बढ़ोत्तरी

Shivraj government

कोरोना काल के संकट के दौरान कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है। नेशनल हेल्थ मिशन ने स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों के वेतन में 2 से 3 हजार की बढ़ोतरी की है।

आदेश के अनुसार यह बढ़ोतरी प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ते के रूप में की गई। नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश की संचालक छवि भारद्वाज ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके अनुसार टेक्निकल और मैनेजेरियल कैडर को विशेष प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। इससे प्रदेश के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को फायदा होगा।