इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग का अवलोकन करने पहुंचे तमिलनाडु विद्युत निगम के अधिकारी

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर स्मार्ट मीटर सैल द्वारा विभिन्न बिजली बोर्ड, बिजली वितरण कंपनी के साथ स्मार्ट मीटर के संबंध में नॉलेज शेयरिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को तमिलनाडु विद्युत निगम चेन्नई से तीन सदस्यीय दल के इंदौर का दौरा किया।

चेन्नई से आए दल को स्मार्ट मीटर की सफलता के लिए इंदौर कंपनी की दो वर्ष की रिपोर्ट दिखाई गई। इसी के साथ कॉमन मीटर डाटा मैनेजमेंट सिस्टम की विस्तार से जानकारी  दी गई। तमिलनाडु विद्युत निगम के दल में वरिष्ठ अधिकारी बी. श्रीनिवासन, सुश्री आर. निरंजनी, वी. थियागरंजन शामिल थे।

तमिलनाडु विद्युत निगम के दल को पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन द्वारा स्मार्ट मीटर की आवश्य़कता, स्थापना, चुनौतियों का सामना करने, बिलिंग, पावर फैक्टर का उपभोक्ताओं को सीधा लाभ देने, अलार्म सुविधा, बिजली जाने के स्वतः संकेत, बिजली बचत के टिप्स, बिजली चोरी रोकने में सफलता आदि की जानकारी दी गई।