एनपीएस के विरोध में आयोजित इंटक के श्रम सम्मेलन में शामिल होंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

आज पूरे देश में प्रमाणित हो गया है की एनपीएस से मिलने वाली पेंशन में कर्मचारी का गुजारा भत्ता होना संभव नहीं है, जिस कारण पूरे भारत में इसका पुरजोर विरोध हो रहा है। इसी तारतम्य में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक के तत्वाधान में 11 जून रविवार को गीतायान सभागार में मध्य प्रदेश इंटक की 241 वी कार्यकारिणी बैठक एवं मजदूरों का श्रम सम्मेलन होने जा रहा है।

अरूण दुबे सचिव मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने बताया मुख्य मांग एनपीएस समाप्त कर ओपीएस बहाल किया जाए, निगमीकरण, निजीकरण का पुरजोर विरोध, नई लेवर कोट बिल निरस्त किया जाए, ठेका श्रमिकों का शोषण बंद कर समान काम समान वेतन प्रक्रिया लागू की जाए, शॉर्ट टर्म नीति का प्रावधान अमानवीय है, अतः नियमित नियुक्ति की जाए, समस्त सरकारी खाली पदों पर भर्ती की जाए आदि अहम मुद्दों पर कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है। आनंद शर्मा एमआईएल प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह, आरडी त्रिपाठी, अरुण दुबे, कृपाशंकर वर्मा, जय मूर्ति मिश्रा सम्मिलित होंगे।

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के अमित चौबे, राकेश रंजन, अनुपम भौमिक, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, राकेश जैसवाल, संतोष सिंह, महेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया, जीजो सी जैकब, मुकेश कुमार रोहित, प्रकाश सेठ, धर्मेंद्र रजक, जीवन सिंह, अजित कुमार, मो नसीम, दुर्गेश सोनी, राहुल चौबे, मुकेश पांडे, राजीव रंजन, अनुज मिश्रा, रमेश यादव, रविकांत मिश्रा, कु रिचा सिंह, श्रीमती सविता ठाकुर ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।